नए साल से महंगे हो जाएगे टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल

बिजनेस डेस्कः घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहनों की कीमत एक जनवरी से तीन प्रतिशत तक बढ़ जाएगी। कंपनी ने रविवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि कमर्शियल वाहनों की कीमतें बढ़ाने का फैसला उत्पादन लागत बढ़ने से पड़ रहे असर को कम करने के लिए लिया गया है।

टाटा मोटर्स ने कहा कि यह मूल्य-वृद्धि सभी कमर्शियल वाहनों पर लागू होगी। इसके पहले मारुति सुजुकी, हुंदै मोटर इंडिया, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, होंडा और ऑडी जैसी यात्री वाहन विनिर्माता कंपनियों ने भी जनवरी से अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने की योजनाओं की घोषणा की है।

Back to top button