कॉमेडियन मल्लिका से उबर ड्राइवर ने की बदसलूकी, गन्दी-गन्दी गलियां देकर गाड़ी से उतारा
उबर भारत में अस्तित्व रखने वाला एक बेहद ही घटिया संगठन है। ऐसा कहना है जानीमानी कॉमेडियन मल्लिका दुआ का जो कि हाल ही में उबर कैब ड्राइवर की बदसलूकी का शिकार हुई हैं। मल्लिका दुआ ने उबर ड्राइवर द्वारा बदसलूकी किए जाने की घटना का अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर उल्लेख किया है। मल्लिका ने लिखा उबर ड्राइवरों को नौकरी देने से पहले उनकी प्रोफाइल चेक नहीं करता है और ऐसा प्रतीत होता है कि उबर ड्राइवरों की गलती से कोई सीख भी नहीं लेता है। मल्लिका ने ड्राइवर की फोटो भी फेसबुक पर शेयर की है जिसका नाम चेतन है।
मल्लिका ने लिखा यह उबर ड्राइवर चेतन है मैंने इससे केवल एसी का तापमान तेज करने के लिए कहा था, जिसके बाद इसने चिल्लाते हुए कार रोक दी और मुझसे गाड़ी से उतर जाने के लिए कह दिया। उसने बहुत ही बदतमीजी से बात करते हुए मल्लिका से कहा उतर गाड़ी से, नहीं बढ़ाउंगा एसी। उबर तुम लोगों को विज्ञापन में कुछ भी दिखाता है फिर तुम इसे अपना गाड़ी समझो, ऐसा कुछ भी नहीं है।
बिग बॉस 11: सपना चौधरी को आया गुस्सा, पाक कंटेस्टेंट को जमकर पीटा!
इसके बाद हम दोनों के बीच बहुत बहसबाजी हुई और मैंने अपने गट्स दिखाए और चिल्लाते हुए कहा कि वह कितना बदतमीज है और उसके खिलाफ कैसे एक्शन लेती हूं। इसके बाद उसने मुझे गाली देते हुए गाड़ी से निकलने के लिए कहा “निकल तू गाड़ी से ब…द”। एक बार उसने मुझे बिठाकर ही गाड़ी भगाना शुरु कर दिया और फिर मैंने उससे चिल्लाकर गाड़ी रोकने के लिए कहा तो उसने फिर गाड़ी से उतरने के लिए कहा और फिर “ब…द साली, म…द” की गाली दी।
उबर पर अपना गुस्सा निकालते हुए मल्लिका लिखती हैं इस शहर में मैं खुद के लिए एक गाड़ी बहुत ही आराम से अफॉर्ड कर सकती हूं लेकिन उन लोगों का क्या जिनके पास कोई विकल्प नहीं है। क्या वे कैब बुक करते समय हमेशा खुद को असुरक्षित महसूस करते रहें? गाली देते हुए मल्लिका ने लिखा क्या इस मल्टिनेशनल कंपनी उबर का कोई कस्टमर केयर नंबर या भारत में कोई तो हो संपर्क करने के लिए? मैं फिलहाल दिन के समय भी कांप रही हूं। अगर किसी के पास इस ब्लडी उबर का संपर्क नंबर है तो कृपया करके मुझे बताएं।