Comedian Kapil Sharma का Netflix पर चल रहा कॉमेडी शो विवादों में…
कॉमेडियन कपिल शर्मा (Comedian Kapil Sharma) के बारे में हर कोई जानता है। वह एक Famous कॉमेडियन कलाकार के तौर पर जाने जाते हैं। इनका कॉमेडी शो (Comedy Show) पिछले 11 वर्षों से लोगों का पसंदीदा शो बना हुआ है। चाहे इस शो का नाम, कास्ट व माध्यम में परिवर्तन दिखा है लेकिन लोगों के दिलों में कपिल शर्मा के इस शो को लेकर आज भी क्रेज है। इसी बीच नेटफ्लिक्स पर कपिल शर्मा का शो ‘दि ग्रेटेसट इंडियन कपिल शो’ (‘The Greatest Indian Kapil Show’) विवादों के घेरे में आ गया है जिसे लेकर एक लेखक ने निराशा जाहिर की है।
लेखक का कहना है कि कपिल शर्मा का यह शो देखने में अच्छा नहीं है। भारतीय कॉमेडी शो (Indian comedy Show) में यह सबसे बेकार शो बताया गया है। मशहूर कॉमेडी शो (famous comedy show) F.I.R. व ‘ABCD’ फिल्म लिखने वाले लेखक अमित आर्यन ने इस शो की निंदा की है। उन्होंने कहा कि ‘दि कपिल शर्मा शो’ भारतीय कॉमेडी के इतिहास (History of Indian Comedy)में सबसे ज्यादा खराब शो है। इसमें महिलाओं के लिए बुरे शब्द इस्तेमाल किए जाते हैं और उनका अपमान किया जाता है।
अमित आर्यन (Amit Aryan) ने कपिल शर्मा के उक्त शो अश्लील कहा। उन्होंने कहा कि कृष्ण अभिषेक सपना का किरदार (Krishna Abhishek, playing the character of Sapna) निभा रही सिर्फ बुरी बातें ही करती है। इसी के साथ अमित आर्यन ने कपिल शर्मा को भी घेरे में लेते हुए उस पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अगर आप इस शो की ओर ध्यान दें तो आपके इसके अंदर की असलियत सामने आएगी कि ये शो अन्य किरदारों द्वारा चलाया जा रहा है न कि कपिल शर्मा द्वारा। कपिल शर्मा तो कास्ट के अलावा कुछ नहीं है। नेटफ्लिक्स (Netflix) पर उनका नया शो शुरू हुआ उसमें किसी को भी दिलचस्पी नहीं। उसे किसी ने भी नहीं सराहा और न ही देखा।