शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में पूरा यूपी, कोल्ड डे की चेतावनी जारी

शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में पूरा यूपी, कोल्ड डे की चेतावनी जारी UP Winter Weather: उत्तर प्रदेश में अब कड़ाके की ठंड के सिलसिला शुरू हो गया है। पूरा प्रदेश घने कोहरे और शीतलहर की चपेट में है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने की चेतावनी दी है। कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग का कहना है अगले दो से तीन दिन में अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। आज प्रदेश के 50 से ज्यादा जिले में कोल्ड डे जैसी स्थिति रहेगी।

आने वाले दिनों में और बढ़ेगी सर्दी
मौसम विभाग के मुताबिक, 31 दिसंबर तक रात का तापमान 2 से 3 डिग्री और गिर सकता है, जिससे सर्दी और बढ़ सकती है। हालांकि, 1 जनवरी को मौसम विभाग ने कोई खास चेतावनी जारी नहीं की है, लेकिन हल्का कोहरा सुबह और रात के समय छा सकता है। सोमवार को प्रदेश में पूरब से पश्चिम तक घने कोहरे की चादर देखने को मिली। इससे ठंड में इजाफा हुआ। कई जिलों में कोल्ड डे जैसी गलन व ठिठुरन की स्थितियां रहीं। ज्यादातर जगहों पर रात के पारे में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट से ठंड बढ़ गई है।

इन जिलों में कोल्ड डे की चेतावनी
यूपी की राजधानी लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदासनगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरेया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास इलाके में कोल्ड डे जैसी स्थिति रहने की चेतावनी दी गई है।

इन जिलों में शीतलहर और घने कोहरे की चेतावनी
विभाग ने लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संतरविदासनगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, फर्रुखाबाद, अलीगढ़, मधुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, ललितपुर व आसपास इलाकों में घने कोहरे की संभावना जताई है।

Back to top button