घर पर बनाएं नारियल की हेल्दी और टेस्टी कुकीज

कितने लोगों के लिए : 2

सामग्री :

2¼ कप दरदरा कुटा हुआ नारियल बिस्कुट
½ कप नरम मक्खन
¼ कप संतरे का रस
¼ कप पिसी हुई चीनी
कोटिंग के लिए सूखा नारियल

विधि :

  • एक बड़े कटोरे में बिस्किट, मक्खन, संतरा और पिसी चीनी डालकर अच्छी तरह मिला लें।
  • मिश्रण को 19 बराबर भागों में बांट लें और प्रत्येक भाग को बॉल का आकार दें।
  • तैयार कुकीज को सूखे नारियल में रोल करें ताकि वे अच्छे से चारों तरफ से नारियल से लिपट जाएं।
  • सभी कुकीज को 30 मिनट के लिए फ्रिज में रखें और टेस्टी नारियल कुकीज तैयार हैं।
Back to top button