कलैक्ट्रेट में जमकर हुई नोटों की बरसात, बंदर ले उड़ा नोटों से भरा थैला

आगरा: ताजनगरी आगरा में बुधवार को कलैक्ट्रेट में नोटों की जमकर बरसात हुई। जानकारी के मुताबिक अलीगढ़ निवासी हरिशंकर कलैक्ट्रेट में फरियाद लेकर पहुंचे थे लेकिन यहां वह बंदरों के आतंक का शिकार बन गए। बंदर हरि के हाथ से नोटों से भरा थैला लेकर भाग निकले। इसके बाद डीएम कार्यालय के ऊपर 20 फुट लंबी सीढ़ी मंगाई गई लेकिन सीढ़ी पर चढ़े कर्मचारी को थैला नहीं मिला।

बताया गया कि थैले में पैसों के साथ हरिशंकर नेे दवाएं रखी थीं। बहरहाल बड़ा सवाल यह है कि आखिर कलैक्ट्रेट में फरियादियों को बंदरों से निजात कब मिलेगी और कब तक फरियादी इसी तरह बंदरों के आतंक का शिकार होते रहेंगे। गौरतलब है कि आगरा के कलैक्ट्रेट में बंदरों के शिकार का यह पहला मामला नहीं है।

आए दिन बंदर यहां आने वाले फरियादियों को अपना निशाना बनाते हैं लेकिन बाबजूद इसके प्रसाशनिक महकमे के कान पर कोई जूं तक नहीं रेंग रही है और न्याय की आस में चौखट दर चौखट ठोकर खाने के बाद कलैक्ट्रेट पर आने वाले फरियादी आए दिन बंदरों की ज्यादती का शिकार हो रहे हैं।

Back to top button