जमीन के अंदर कैसे होती है कोयले की खुदाई, कैसे जाते हैं लोग? शख्स ने वीडियो शेयर कर दिखाया नजारा
सालों पहले घरों में खाना बनाने से लेकर ट्रेन चलाने तक के लिए कोयले की आवश्यकता होती थी. लंबे समय तक आग जलाने का एकमात्र जरिया कोयला होता था, जिसकी लागत भी अन्य ज्वलनशील पदार्थों की तुलना में कम होती थी. लेकिन समय बदला तो कई अत्याधुनिक सुविधाएं हमारे बीच आ गईं. खाना बनाने के लिए गैस, तो ठंडी से बचने के लिए रूम हीटर. बिजली से कई चीजें बड़ी आराम से चलने लगीं, जिसके लिए हम कभी कोयले का इस्तेमाल करते थे. लेकिन आज भी हम कई चीजों में कोयले का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कोयला निकालना उतना आसान भी नहीं, जितना उसका इस्तेमाल करना है. सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे कोल माइंस में लोग जमीन के नीचे जाते हैं और घुप्प अंधेरे में कोयले की खुदाई करते हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पंकज कुमार (@nature_video_2580) ने शेयर किया है, जिसमें कोल माइंस में काम करने वाले मजदूरों की हालत दिखाई दे रही है. साथ ही यह भी देखने को मिलता है कि कितनी मुश्किलों के बीच लोग कोयला निकाल रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स ट्रॉली में बैठा हुआ है, जो रेलवे की ट्रैक जैसे लाइन पर है. शख्स ने सिर पर हेलमेट लगा रहा है और मुस्कुराते हुए कोयले की खदान के अंदर जाने की तैयारी में है. थोड़ी ही देर में छोटे से दरवाजे नुमा होल से ट्रॉली खदान की गहराई में जाने लगती है. शख्स के साथ एक और आदमी है. खदान में जाने वाले होल की ऊंचाई भी बहुत कम है. सिर पर हेलमेट में टॉर्च भी लगा है, जिससे इन मजदूरों को कोयला साफ-साफ दिखाई दे सके और ये फावड़े से उसे तोड़ सकें.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि जमीन से गहराई में कितना सारा कोयला पड़ा हुआ है और उसकी खुदाई कैसे हो रही है. इस कोयले को तोड़ने के बाद ट्रॉली पर लादकर बाहर पहुंचाया जाता है, जिसके बाद देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में इसे भेजा जाता है. वाकई में इस वीडियो को देखकर लगता है कि कोल माइंस में कोयले की खुदाई बहुत ही खतरनाक है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो को 52 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 1 लाख 58 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है, जबकि हजारों लोगों ने शेयर किया है. इसके अलावा अब तक इस वीडियो पर 9 सौ 80 से भी ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं.
वीडियो पर कमेंट करते हुए रत्नेश कुमार ने लिखा है कि भगवान आपको सही सलामत रखें. सुधीर कुमार ने लिखा है कि लोग अपनी फैमिली के लिए इतनी मेहनत करते हैं, लेकिन बच्चे बड़े होकर कहेंगे कि आपने हमारे लिए किया ही क्या है? राहुल राव ने लिखा है कि परिवार चलाना इतना आसान नहीं होता. शांभवी ने लिखा है कि अगर आप जैसे लोग नहीं होंगे, देश का कोई काम नहीं हो सकता. आपकी हिम्मत और काम को मेरा सलाम, ईश्वर सदैव आपकी रक्षा करें. विजय ने लिखा है कि भाई, ऐसी मजबूरी किसी को न दें. माही नाम की महिला ने कमेंट किया है कि जिंदगी को जीने के लिए कितना बड़ा रिस्क उठाना पड़ता है. वहीं, विकास मौर्य लिखते हैं कि ये बहुत ही रिस्की काम है, मत किया करो.