तीन हफ्तों में दूसरी बार बढ़ी CNG की कीमत

गुरुवार की सुबह सीएनजी की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के लिए सीएनजी की कीमतों में नया बदलाव हुआ है। दरअसल, आज सीएनजी की कीमत में 1 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है। बता दें, यह तीन हफ्तों में दूसरी बार है जब सीएनजी की कीमत बढ़ी हैं। नई कीमतें आज से ही लागू हो गई हैं।

सीएनजी के लेटेस्ट रेट्स

राजधानी दिल्ली में सीएनजी की कीमत 76.59 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। इससे पहले यह कीमत 75.59 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

नोएडा में सीएनजी की कीमत 82.20 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। इससे पहले यह कीमत 81.20 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में सीएनजी की कीमत 81.20 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। इससे पहले यह कीमत 80.20 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

इससे पहले कब बढ़ी थी कीमतें

इससे पहले सीएनजी की कीमत 23 नवंबर को बढ़ी थीं। हालांकि, पिछली बार भी सीएनजी की कीमत 1 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बढ़ी थी। नवंबर में हुए इस बदलाव से पहले दिल्ली में सीएनजी की कीमत 74.59 रुपये प्रति किलोग्राम थी। वहीं नोएडा में सीएनजी की कीमत 80.20 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

सीएनजी की कीमत कब हुई थी कम

सीएनजी की कीमत में लगातार हो रही इस बढ़ोतरी से पहले जुलाई में कीमतों को लेकर राहत की खबर थी। इस साल जुलाई में सीएनजी की कीमतें कम हुई थीं।

Back to top button