
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के OSD मोतीलाल सिंह की देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई. हादसा बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के NH-28 खझौला में हुआ है. बताया जा रहा है तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के सामने नीलगाय आने की वजह से कार अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई.
हादसे में मोतीलाल और उनकी पत्नी बुरी तरह से घायल हो गए. मोतीलाल का निधन गोरखनाथ हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हुआ जबकि उनकी पत्नी का इलाज गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. उनकी स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है