आज प्रयागराज दौरे पर सीएम योगी ; महाकुंभ की तैयारियों की करेंगे समीक्षा!

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज, 7 दिसम्बर को प्रयागराज का दौरा करेंगे। सीएम योगी अपराह्न 1:00 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे। इसके बाद वह सर्किट हाउस में संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम के बारे में चर्चा होगी। बैठक के बाद, मुख्यमंत्री महाकुंभ-2025 की तैयारियों को लेकर एक समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में महाकुंभ के आयोजन से जुड़ी विभिन्न योजनाओं और कार्यों की समीक्षा की जाएगी।

फ्लाईओवर और रोड का निरीक्षण करेंगे योगी
समीक्षा बैठक के बाद, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलोपीबाग फ्लाईओवर और रोड का निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा, वह सेक्टर-1 में स्थित एकोमोडेशन और खोया-पाया केंद्र का उद्घाटन भी करेंगे। दोपहर में सीएम योगी परेड स्थित पुलिस लाइन में आयोजित पुलिस कर्मियों के उद्बोधन और मार्गदर्शन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इस दौरान, वह पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश देंगे और उनके कार्यों की सराहना करेंगे। इस तरह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह दौरा प्रयागराज के लिए कई महत्वपूर्ण कार्यों का आगाज करेगा।

सीएम योगी करेंगे खोया-पाया केंद्र का उद्घाटन
दस दिनों के भीतर सात दिसंबर को दूसरी बार प्रयागराज आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेला क्षेत्र में बने केंद्रीय अस्पताल, खोया-पाया केंद्र व सुविधा केंद्र का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वह मेले में तैनात पुलिस कर्मियों को संबोधित भी करेंगे।

13 दिसंबर को प्रयागराज आ रहे पीएम मोदी

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महाकुंभ 2025 की तैयारियों का जायजा लेने और परियोजनाओं का लोकार्पण करने 13 दिसंबर को महाकुंभनगर और प्रयागराज आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7 दिसंबर को सभी तैयारियों का जायजा लेंगे। जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी के आगमन के दौरान महाकुंभनगर और प्रयागराज को इस तरह से सजाने की योजना है, जैसे किसी त्योहार के समय लोग अपने घरों को सजाते हैं। इसी क्रम में सभी विभागों को अपने कार्यालयों और इमारतों का सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। इमारतों को रौशन किए जाने की भी योजना है। इसके अतिरिक्त प्रमुख चौराहों और सड़कों को भी दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। जिन परियोजनाओं का प्रधानमंत्री मोदी लोकार्पण करेंगे, उन्हें भी समय से पूर्व पूर्ण किए जाने के आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।  

Back to top button