बसंत पंचमी के अमृत स्नान की सीएम योगी ने श्रद्धालुओं को दी बधाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बसंत पंचमी के अवसर पर लोगों को हार्दिक बधाई देते हुए विश्व कल्याण की कामना की और मां सरस्वती से सभी के जीवन में नई ऊर्जा के संचार की प्रार्थना की।
योगी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘पावन पर्व बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! ज्ञान की अधिष्ठात्री मां सरस्वती सभी को अपने आशीर्वाद से अभिसिंचित करें, सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करें, मां वीणावादिनी से यही प्रार्थना है।”
मिली जानकारी के मुताबिक, एक अन्य पोस्ट में योगी ने कहा, ‘‘महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती की दिव्य धाराओं में पवित्र अमृत स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने वाले सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई।” मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘भगवान तीर्थराज सभी के मनोरथ पूर्ण करें, हमारे चिंतन एवं चेतना को सशक्त करें, विश्व का कल्याण करें, यही कामना है।”