लखनऊ के लेवाना होटल में लगी आग से झुलसे लोगों से सीएम योगी ने की मुलाकात

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित लेवाना होटल में सोमवार की सुबह भीषण आग लग गई. इस हादसे में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 7 लोगों के झुलसने की खबर आ रही है. इसी बीच होटल के पिछले हिस्से को तोड़ने के लिए दो बुलडोजर मौके पर पहुंचे है. वहीं होटल में फंसे हुए लोगों को खिड़कियों को तोड़कर निकाला जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हादसे में घायल लोगों से मिलने सिविल हॉस्पिटल पहुंचे है. मुख्यमंत्री हादसे की पूरी वजह और आग लगने के कारणों का जायजा ले रहे हैं.  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना में घायल हुए लोगों से सिविल अस्पताल में मुलाकात की.

लेवाना होटल लखनऊ के सबसे पॉश इलाके हजरतगंज में स्थित है. ये लखनऊ रेलवे स्टेशन से मात्र 10 मिनट की दूरी पर है. होटल के पास में ही हजरतगंज मेट्रो स्टेशन भी है. घटना स्थल पर मौजूद लोगों की माने तो होटल में लगी आग काफी भीषण है. होटल के अंदर काफी लोग हैं. लोगों को इमरजेंसी एग्जिट तोड़कर बाहर निकाला जा रहा है.

Back to top button