सीएम योगी मेरठ Visit : मुख्यमंत्री बोले-गाजियाबाद में बने AIMS का सैटेलाइट सेंटर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मेरठ के कंकरखेड़ा में आंबेडकर रोड स्थित मार्शल पिच पर कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआई) अस्पताल का भूमि पूजन करने पहुंचे। पुलिस प्रशासन के अधिकारी सुबह से ही तैयारियों में जुटे रहे। मुख्यमंत्री के लिए कैलाशी अस्पताल में सेफ हाउस बनाया गया है। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम दोपहर 2:34 पर खत्म हुआ। मेरठ में 148 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 100 बेड के इस अस्पताल से करीब एक लाख कर्मचारियों और उनके परिवार को फायदा होगा।  

गाजियाबाद में बनेगा एम्स का सैटलाइट सेंटर: योगी 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गाजियाबाद में एम्स का सैटलाइट सेंटर बनेगा। इसकी तैयारी की जा रही है। मेरठ समेत आसपास के जिलों को इसका लाभ मिलेगा। कंकरखेड़ा में मार्शल पिच पर 100 बेड के ईएसआई अस्पताल के भूमि पूजन कार्यक्रम में आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि  70 साल से ज्यादा उम्र वालों को प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना का लाभ देने जा रहे हैं।

मेरठ को स्पोर्ट्स इंडस्ट्री हब बनाया जा रहा है। मेरठ में मेजर ध्यानचंद के नाम पर खेल विश्वविद्यालय तैयार कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। अटल आवास योजना, आयुष्मान योजना, एक्सप्रेसवे, रैपिड, गंगा एक्सप्रेसवे का जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि आजादी से 2017 तक सिर्फ प्रदेश में 17 मेडिकल कॉलेज थे। अब 64 हैं। या तो बन चुके हैं या इनमें काम चल रहा है। मुख्यमंत्री ने 12:15 बजे अपना भी उद्बोधन शुरू किया। उद्बोधन 20 मिनट तक चला। अब प्रधानमंत्री का वर्चुअल कार्यक्रम शुरू होगा। मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री का कार्यक्रम देखेंगे। उसके बाद भूमि पूजन होगा।

योगी ने कहा- डबल इंजन की सरकार में बिना भेदभाव के योजनाओं का मिल रहा लाभ 
मेरठ की ही एयरस्ट्रिप पर आज मैं उतरा हूं। मैं हिंडन या सहारनपुर, दिल्ली में नहीं उतरा। यही उतरकर मात्र 15 मिनट में कंकरखेड़ा पहुंच गया। देश का सबसे बड़ा इंटरनेशन एयरपोर्ट बनने जा रहा है। मेरठ के विकास को नई ऊंचाई प्रदान करने के लिए PM मोदी के हाथों आज ESI हॉस्पिटल का शिलान्यास होने जा रहा है।

2.85 लाख बीमा कवर कर्मचारियों को लाभ मिलेगा 
अस्पताल बनने से मेरठ और आसपास के जिलों के लगभग 2.85 लाख बीमा कवर कामगारों और उनके आश्रितों को चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। देश के 661 जिलों उत्तर प्रदेश में 59 जिलों में योजना लागू है।

हाल में ही कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने उत्तर प्रदेश के लिए नोएडा और वाराणसी में मेडिकल कॉलेज संचालित करने का निर्णय लिया है। इसमें इलाज की सुविधा के साथ ही बीमा कवर बच्चों को मेडिकल कॉलेजों में MBBS पढ़ाई के लिए एडमिशन में आरक्षण मिलेगा।

ये रहा मुख्यमंत्री का कार्यक्रम
सुबह 10.25 बजे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से राजकीय वायुयान से रवाना हुए और 11.25 बजे मेरठ के परतापुर स्थित डाॅ. भीमराव आंबेडकर हवाई पट्टी पर उतरे और दोपहर 12 बजे कंकरखेड़ा पहुंचे। वहां से दो बजे कार से हवाई पट्टी के लिए रवाना होंगे और 2.34 बजे लखनऊ के लिए रवाना हो गए।

पीएम के कार्यक्रम के दाैरान सीएम योगी से मिलने जा रही महिला को पुलिस ने पकड़कर गाड़ी में बैठा लिया। बताया गया कि महिला परतापुर की रहने वाली है। वहीं मार्शल पिच पर पहुचे आवारा कुत्तों को नगर निगम की टीम ने पकड़कर एक वैन में भर दिया।

हवाई पट्टी से कंकरखेड़ा तक 15-15 मिनट के लिए एक साइड रोका गया ट्रैफिक
कार्यक्रम में सुरक्षा के लिए पुलिस और पीएसी के जवान तैनात किए गए। एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि 8 एएसपी, 15 डीएसपी, 30 इंस्पेक्टर, 200 एसआई, 500 कांस्टेबल और तीन कंपनी पीएसी (एक कंपनी में 120 जवान) तैनात किए गए। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल आने-जाने के दौरान एक साइड 15-15 मिनट के लिए वाहनों को रोका गया।

सीसीटीवी कैमरों व ड्रोन से कार्यक्रम स्थल व आसपास के क्षेत्र पर निगरानी रखी गई। कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए डिफेंस एनक्लेव व कासमपुर रोड पर पार्किंग की व्यवस्था की गई। बम निरोधक दस्ते ने आसपास के क्षेत्र में जांच की। मुजफ्फरनगर, हापुड़, बुलंदशहर आदि जनपदों से भी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई। 

Back to top button