सीएम योगी ने अधिकारियो को दिया ये खास निर्देश, बोले- प्रदेश में उत्पन्न न जलभराव की स्थिति

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को टीम-9 के साथ बैठक की। इस दौरान सीएम योगी ने अधिकारियो को निर्देश दिया कि डेंगू और संचारी रोग को लेकर प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाएं। प्रदेश में कहीं जलभराव की स्थिति उत्पन्न न होने पाए। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावित लोगों को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से राहत सामग्री का वितरण किया जाए।
उन्होंने कहा कि पर्व और त्योहारों को देखते हुए प्रदेश में कहीं कोई अप्रिय घटना न घटने पाए इसको लेकर गृह विभाग विशेष तौर पर सतर्कता बरते। कहा कि जनधन की हानि पर शासन द्वारा अनुमन्य राहत राशि प्रदान की जाए।