सीएम योगी बोले- छात्रसंघ चुनाव के बजाय… युवा संसद को देना चाहिए बढ़ावा

देश की राजधानी दिल्ली में 28वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव-2025 कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें शामिल होने के लिए यूपी के युवा भी जा रहे हैं। बुधवार को युवाओं को रवाना करने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें संबोधित किया।

सीएम ने कहा कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती को देश में युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने भारत को वैश्विक पहचान दिलाई। हमारी संस्कृति और समृद्ध विरासत को दुनिया तक पहुंचाया। इस साल यह आयोजन इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें पीएम नरेंद्र मोदी सक्रिय रूप से शामिल होंगे।

सीएम ने कहा कि युवाओं को पीएम से संवाद करने का मौका मिलेगा। विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनावों के बजाय हमें युवा संसदों को बढ़ावा देना चाहिए, ताकि हम अगली पीढ़ी के नेताओं को तैयार कर सकें। उनमें नेतृत्व के गुण विकसित कर सकें।

Back to top button