सीएम योगी ने बलरामपुर में देवीपाटन मंदिर में की पूजा-अर्चना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर के दौरे पर तुलसीपुर में देवीपाटन मंदिर में पहुंचकर विशेष पूजा-अर्चना की। बलरामपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ आज शारदीय नवरात्रि मेले के तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

देवीपाटन मंदिर, तुलसीपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ पूजा-अर्चना तथा माता का दर्शन करने के बाद बलरामपुर के विकास कार्य तथा कानून-कानून-व्यवस्था का जायजा लिया। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर शहर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम हैं। यहां पर तो चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात है

सीएम योगी आदित्यनाथ बलरामपुर के देवीपाटन मंदिर में नवरात्रि में लगने वाले मेला की व्यवस्था की भी समीक्षा करेंगे। यहां पर करीब दो वर्ष बाद लगने वाला मेला भव्य स्तर का होगा। दो वर्ष तक कोरोना वायरस संक्रमण के कारण काफी सीमित लोग दर्शन-पूजन के लिए यहां पर पहुंचे थे।  

Back to top button