हरियाणा में सीएम सैनी ने बढ़ाया ओबीसी का आरक्षण…नौकरियों में 27% कोटा हुआ फिक्स

हरियाणा में OBC वर्ग को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बड़ी राहत दी है। सैनी ने ग्रुप-A और B के पदों पर पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत करने की घोषणा की है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि दोनों ग्रुप में पिछड़े वर्गों के लिए रिक्त पदों के बैकलॉग को विशेष भर्ती अभियान चलाकर प्राथमिकता के आधार पर भरा जाएगा।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भाजपा नेता प्रवीण प्रजापति ने कहा क्रीमीलेयर के लिए वार्षिक आय सीमा 6 लाख रुपए से बढ़ाकर 8 लाख रुपए करने की मुख्यमंत्री नायब सैनी के द्वारा घोषणा की गई है। इससे अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) श्रेणी के लोगों को रोजगार में महत्वपूर्ण फायदा मिलेगा। केंद्र सरकार की तर्ज पर इस इनकम में वेतन और कृषि से आय को शामिल नहीं किया जाएगा, जिससे लाखों लोगों को फायदा होगा।

सीएम नायब सैनी की इस घोषणा के बाद ओबीसी कम्युनिटी में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने आरक्षण बढ़ने की खुशी में एक दूसरे को लड्डू खिलाकर कर खुशी जाहिर की।

Back to top button