सीएम सैनी ने देवेंद्र कादियान को सौंपी राज्य युवा आयोग की कमान

भाजपा नेता देवेंद्र कादियान को प्रदेश सरकार ने आचार संहिता लगने से पहले राज्य युवा आयोग का चेयरमैन नियुक्त किया है। कादियान ने अपनी नियुक्ति पर प्रदेश के नव नियुक्त मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व पूर्व मुख्यंत्री मनोहरलाल का आभार व्यक्त किया।
कादियान ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है। उसका वे ईमानदारी से निर्वहन करते हुए युवाओं के हित में काम करेंगे। युवाओं का शिक्षा से लेकर विकास तक का ध्यान रखा जाएगा। इसके तहत प्रदेश के 15 से 29 आयु वर्ग के युवाओं के विकास पर फोकस किया जाएगा। युवाओं को सामाजिक मूल्यों से अवगत कराया जाएगा। देवेंद्र कादियान ने कहा कि वे युवाओं के हितों पर किसी भी प्रकार से आंच नहीं आने देंगे। प्रदेश सरकार युवाओं के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। युवाओं को पारदर्शिता के साथ व योग्यता के आधार पर नौकरियां दी जा रही हैं।
