सीएम सैनी और खट्टर ने हिसार में चुनावी कार्यालय का किया उद्घाटन

 हरियाणा में हिसार लोकसभा सीट से भाजपा की टिकट मिलने की उम्मीद लगाए बैठे वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई की नाराजगी आज खुलकर देखने को मिली। टिकट कटने के बाद जहां कुलदीप के विधायक पुत्र भव्य बिश्नोई ने एक्स पर अपनी नाराजगी जताई, वहीं आज हिसार में भाजपा प्रत्याशी रणजीत चौटला के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन से दूरी बनाकर कुलदीप ने भी अपनी मंशा जाहिर कर दी। 

इसके बाद भाजपा ने लोकसभा चुनावों के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, लेकिन राजस्थान का प्रभारी होने के बावजूद भी उनका स्टार प्रचारकों की सूची में नहीं शामिल किया गया। हालांकि चुनावी कार्यालय के उद्घाटन में कुलदीप क्यों नहीं पहुंचे इसके कारण स्पष्ट नहीं हुए हैं। वहीं बता दें कि चौटाला के इस उद्घाटन कार्यक्रम में भव्य बिश्वनोई और समर्थक श्रम बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष नरेश जांगड़ा उपस्थित थे।

बता दें कि हिसार में स्थित सुशील भवन में रणजीत चौटाला के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन मुख्यमंत्री नायब सैनी व पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संयुक्त रूप से किया था। इसके बाद एक जनसभा भी हुई थी।  

Back to top button