CM पुधामी ने समान नागरिक संहिता- यूसीसी पर ड्राफ्ट कब तक तैयार होगा इस बात का किया खुलासा

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने समान नागरिक संहिता- यूसीसी (UCC) पर ड्राफ्ट कब तक तैयार होगा इस बात का खुलासा किया है। धामी ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए सरकार ठोस रणनीति बनाकर कार्य कर रही है। बताया कि जून तक तैयार हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि बिना किसी की तुष्टिकरण के सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास की भावना के अनुरूप समान नागरिक संहिता बनाने काम तेजी से हो रहा है। सीएम ने कहा, उनके कार्यव्यवहार में सौम्यता जरूर है पर राज्य हित में कठोर निर्णय लेने से वो पीछे नहीं हटते।

प्रदेश के विकास में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है। धामी ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए आगामी 10 वर्षों का रोडमैप तैयार किया जा रहा है। प्रदेश में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बारिश-बर्फबारी के बावजूद चारधाम यात्रा चरम पर है।

लोगों की सुरक्षित एवं सुगम यात्रा के लिए  कारगर व्यवस्था की जा रही है। जोशीमठ का कुछ क्षेत्र ही भू-धसाव से प्रभावित है। जोशीमठ में यात्रियों के लिये आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हो इस पर भी ध्यान दिया जा रहा है। 

Back to top button