प्रगति यात्रा के चौथे चरण में रणग्राम पहुंचे सीएम नीतिश कुमार

प्रगति यात्रा के चौथे चरण में मुंगेर के तारापुर के रणग्राम में पहुंचे मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने कई योजनाओं का शिलान्यास किया और विभिन्न योजनाओं में लाभार्थियों को चेक प्रदान किए।

प्रगति यात्रा के चौथे चरण में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंगेर के तारापुर में रणग्राम के आरएनएम स्कूल पहुंचे, जहां उन्होंने धोबाई पंचायत के रण ग्राम के विभिन्न विभागों के स्टॉल, आंगनवाड़ी केंद्र, जीविका, मध्य विद्यालय की स्मार्ट क्लास का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग द्वारा चुने गए पांच लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास की चाभी प्रदान की।

मुख्यमंत्री ने मत्स्य पालन के लिए खुसबीदेवी को डेढ़ लाख का चेक और दुग्ध उत्पादन के तहत रूबी देवी को डेढ़ लाख रुपए का चेक दिया। इसके साथ ही जीविका द्वारा रोजगार कर रही अन्य महिला को भी चेक दिया गया।

परिवहन विभाग द्वारा दो लाभार्थियों को बस प्रदान की गई। वहीं मुंगेर महोत्सव द्वारा मैराथन दौड़ में जीती प्रतिभागी खिलाड़ी को प्रशस्ति पत्र दिया गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा 1492 जीविका समूह को 6 करोड़ 18 लाख का चेक प्रदान किया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिवगंगा का निरीक्षण किया।

Back to top button