सीएम नीतीश ने दी 15 करोड़ की सौगात, 1714 विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन-शिलान्यास!

सीएम नीतीश कुमार ने 143796.09 करोड़ रुपये की लागत से कुल 1714 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसमें 898 योजनाओं का उद्घाटन (39542..23 करोड़ रुपये) और 816 योजनाओं का शिलान्यास (104253.86 करोड़ रुपये) शामिल हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के तहत गुरुवार को गया जिले को विकास कार्यों की बड़ी सौगात मिली। मुख्यमंत्री ने 143796.09 करोड़ रुपये की लागत से कुल 1714 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसमें 898 योजनाओं का उद्घाटन (39542..23 करोड़ रुपये) और 816 योजनाओं का शिलान्यास (104253.86 करोड़ रुपये) शामिल हैं।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर है। प्रगति यात्रा के चौथे चरण में सीएम नीतीश कुमार गया जिले में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है। सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है। जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र इमामगंज के लावाबार में सीएम हेलीकॉप्टर से पहुंचे। जहां चप्पे–चप्पे पर कड़ी सुरक्षा है। लावाबार डैम का निरीक्षण विभिन्न योजनाओं का सौगात दिया है।
लावाबार पंचायत लावाबार बियर बांध का निर्माण हो जाने से लगभग 400 एकड़ भूमि को सिंचाई करने में किसानों को सहूलियत हागी। प्रगति यात्रा के दौरान इमामगंज से सलैया तक लगभग 25 किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण की आधारशिला भी रखी जाएगी। उसके बाद बोधगया प्रखंड के बतसपुर गांव में गोवर्धन गैस योजना,पंचायत हाट,खेल का मैदान सहित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण करेंगे। वहीं गया शहर के बीचोंबीच प्रभावती अस्पताल भवन का उद्घाटन किया गया।कुल 48 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण कराया गया है। पहले चरण में 29 करोड़ रुपए की लागत से भवन निर्माण कराया गया है।
गया जिला को सैकड़ो योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रम के बाद गया समाहरणालय में विभिन्न योजनाओं से संबंधित अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार समीक्षा बैठक की है। वहीं सीएम नीतीश कुमार गया जिले के दसों विधानसभा क्षेत्र में योजनाओं की झड़ी लगा दी है। ताकि 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में जिले के दसों विधानसभा सीट पर एनडीए घटक दलों की जीत हो सके।
इन योजनाओं का हुआ उद्घाटन व शिलान्यास
वहीं प्रगति यात्रा के दौरान गया पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1714 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। जिनमें गया नगर निगम के 405.11 लाख की राशि से तीन योजनाओं का कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार वन प्रमंडल विभाग के तीन योजनाओं के लिए 1012.30 लाख, सिविल सर्जन कार्यालय के 11 योजना पर 44.57 लाख, जिला पंचायत राज विभाग के 2 योजना के लिए 225.47 लाख, जिला मत्स्य विभाग के 9 योजनाओं के लिए 104.63 लाख, जिला योजना विभाग के 49 योजनाओं पर 3073.49 लाख, जिला शिक्षा विभाग के 6 योजनाओं पर 183.32 लाख, उद्यान विभाग के 5 योजनाओं पर 76.71 लाख, जिला पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के 01 योजना पर 3789.59 लाख, जिला सहकारिता विभाग के 7 योजनाओं पर 318.33 लाख, जिला कार्यक्रम, मनरेगा के 137 योजनाओं पर 1534.26 लाख, जिला कृषि विभाग के 30 योजनाओं पर 129.35 लाख, जिला कल्याण विभाग के 7 योजनाओं पर 173.54 लाख, स्थानीय क्षेत्र अभियंता संगठन कार्य प्रमंडल 02 शेरघाटी के 10 योजनाओं पर 296.60 लाख, पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल संस्थान गया के 3 योजनाओं पर 1773.75 लाख, पथ निर्माण विभाग प्रमंडल शेरघाटी के 2 योजनाओं पर 2897.63 लाख, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड कार्य प्रमंडल गया के 2 योजनाओं पर 993.66 लाख, भवन प्रमंडल विभाग के 12526.95 लाख, बिहार पुलिस भवन निर्माण विभाग गया के 2901.36 लाख, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग शेरघाटी के 01 योजना पर 98.61 लाख, ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल गया के 07 योजनाओं पर 817.21 लाख, ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल इमामगंज के 12 योजनाओं पर 986.47 लाख, ग्रामीण कार्य विभाग प्रमंडल निमचक बथानी के 6 योजनाओं पर 417.65 लाख, ग्रामीण कार्य विभाग शेरघाटी के 5 योजनाओं पर 385.76 लाख, आमस प्रखंड के 16 योजनाओं पर 83.58 लाख समेत 1714 योजनाओं पर 143796.09 करोड़ रुपए की राशि से उद्घाटन और शिलान्यास किया गया।