सीएम नायब सैनी बोले- कांग्रेस ने भारतीय संस्कृतिक को कुचला

हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने कहा, ‘कांग्रेस ने देश में 60 साल तक राज किया, लेकिन इस दौरान भारतीय संस्कृति को कुचलने का ही काम किया। हमारे देश की संस्कृति को बचाने का काम किया है तो सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। चाहे अयोध्या में श्रीराम का मंदिर हो या फिर उज्जैन में महाकलेश्वर या फिर किसी अन्य धार्मिक संस्थान का जीर्णोद्वार हो। यहां तक कि पाकिस्तान में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान में करतारपुर कोरिडोर तक बनाने का साहस दिखाया है। ऐसे में हम लोगों को समझ लेना चाहिए कि कौन हमारी संस्कृति का सही सरंक्षण भविष्य में भी कर सकता है।’

मुख्यमंत्री नायब सैनी रविवार को महर्षि वाल्मीकी आश्रम में आयोजित अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि विरोधी लोग सिर्फ खामियां तलाश करने में लगे हैं, ताकि लोगों को गुमराह किया जा सके। ऐसे लोगों से बचकर रहना होगा। इनकी बातों में आकर हम अपने साथ-साथ देश व प्रदेश का भी नुकसान करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से ही देश महर्षि वाल्मीकी के सपनों का देश बन पाएगा और उसी दिशा में काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के साथ सांसद नवीन जिंदल व भाजपा प्रदेश महामंत्री कृष्ण बेदी भी मौजूद रहे। समाज के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

Back to top button