सीएम मोहन ने धनतेरस के अवसर पर सड़क पर की खरीददारी, ‘‘वोकल फॉर लोकल” का दिया संदेश!

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज धनतेरस के अवसर पर यहां भगवान श्रीगणेश, माता लक्ष्मी की प्रतिमा और मिट्टी से निर्मित दीयों की खरीददारी की। डॉ यादव ने सोशल मीडिया के जरिए इस अवसर के वीडियो साझा करते हुए लिखा है, ‘‘दीपोत्सव का आनंद और स्वदेशी का संकल्प…आज धनतेरस के शुभ अवसर पर भगवान श्री गणेश और माता लक्ष्मी की प्रतिमा एवं मिट्टी के दीये की खरीदारी की। दुकानदार भाई के चेहरे की प्रसन्नता ने त्योहार के आनंद को दोगुना कर दिया।”

इससे पहले दिन की शुरूआत में सीएम मोहन ने अपने निवास में धन्वंतरि पूजा कर दिन की शुरुआत की। बता दें कि डॉ यादव दीपावली त्योहार के मद्देनजर ‘‘वोकल फॉर लोकल” के नारे के अनुरूप स्थानीय उत्पाद स्थानीय लोगों से खरीदने को प्रोत्साहित कर रहे हैं और वे स्वयं ऐसा कर रहे हैं।

Back to top button