सीएम गहलोत राजभवन पहुंच कर राज्यपाल कलराज मिश्र से की मुलाकात, पढ़े पूरी ख़बर

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने आज गुरुवार को राजभवन पहुंच कर राज्यपाल  कलराज मिश्र से मुलाकात की। राज्यपाल मिश्र से इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति की राजस्थान यात्रा और प्रदेश के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कौशल विश्वविद्यालय अधिनियम में संशोधन किए जाने हेतु भी चर्चा की। राज्यपाल मिश्र ने मुख्यमंत्री गहलोत को कोटा में कोचिंग संस्थानों में लगातार  छात्र-छात्राओं की आत्महत्या के प्रकाशित समाचारों पर चिंता जताते हुए राज्य सरकार के स्तर पर इस संबंध में प्रभावी कार्य योजना बना कर कार्य करने की आवश्यकता जताई।  उन्होंने कोचिंग संस्थाओं के प्रभावी नियन्त्रण, वहां शुल्क का निर्धारण, तनाव व दबाव रहित शिक्षण व्यवस्था, साप्ताहिक अवकाश, उचित स्वास्थ्य देखभाल, योग एवं खेल के माध्यम से तनाव प्रबन्धन जैसे मुद्दों को सम्मिलित करते हुए इस सम्बंध में  चर्चा हुई। 

विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

राज्यपाल ने मुख्यमंत्री गहलोत के समक्ष विभिन्न समाचार पत्रों में पेपर लीक के संबंध में प्रकाशित खबरों पर भी गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि लोक सेवा के लिए कार्मिकों का चयन पारदर्शी तरीके से किया जाना राज्य सरकार का संवैधानिक और नैतिक दायित्व है। उन्होंने राज्य सरकार स्तर पर इस सम्बंध में तत्काल उचित कार्ययोजना का निर्माण करते हुए उसका कठोरता से अनुपालन करने पर जोर दिया. मिश्र ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं का पेपर लीक होना परीक्षा की तैयारी कर रहे लाखों बेरोजगार युवाओं के साथ छल हो रहा है। 

15 वीं विधानसभा का 8 वां सत्र 23 जनवरी से 

23 जनवरी से आहूत होगा 15 वीं विधानसभा का 8 वां सत्र। राज्यपाल कलराज मिश्र ने अनुमति प्रदान कर दी है।  बता दें, राज्य के संसदीय कार्य विभाग ने बजट सत्र आहूत करने की फाइल राज्यपाल कलराज मिश्र के पास भेजी  थी,  जिससे राज्यपाल ने आज हरी झंड़ी प्रदान कर दी है। सीएम गहलोत ने बजट पेश करने की पूरी तैयारी कर ली है। माना जा रहा है कि इस बार बजट पूरी तरह से चुनाव को ध्यान में रखकर बनाया गया है। सीएम गहलोत लोकलुभाव घोषणाएं कर सकते हैं।

Back to top button