सीएम धामी ने जन्मदिन के अवसर पर श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर में की पूजा-अर्चना

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने जन्मदिन के अवसर पर देहरादून स्थित श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचे। जहां उन्होंने भोले बाबा के मंदिर में पूजा-अर्चना की। वहीं इस मौके पर धामी ने ईश्वर से समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं राज्य की उन्नति हेतु प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के नवनिर्माण का जो स्वप्न हमने मिलकर देखा है। उसे पूर्ण करने के लिए मैं (धामी) सदैव वचनबद्ध हूं। धामी ने कहा कि सशक्त उत्तराखंड की दिशा में आज यानी 16 सितंबर के दिन उनके जन्मदिन पर जनता द्वारा मिलने वाला असीम स्नेह और आशीर्वाद उन्हें नवीन ऊर्जा प्रदान करेगा।

वहीं आगे धामी ने कहा कि हम सभी का यह सामूहिक प्रयास होना चाहिए कि ड्रग्स फ्री देवभूमि का जो संकल्प सरकार द्वारा लिया गया है। इसमें प्रतिबद्धता के साथ सहयोगी बनें और अपने स्तर से जितना हो सकता है सभी लोग आपदा प्रभावितों की मदद के लिए भी आगे आएं।

Back to top button