सीएम भजनलाल शर्मा को फिर मिली जान से मारने की धमकी

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दौसा जिले की श्यालवास जेल से दूसरी बार जान से मारने की धमकी मिली है। शुक्रवार देर रात पॉक्सो मामले में बंद आरोपी ने जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर सीएम को मारने की धमकी दी। इससे पहले 27 जुलाई को भी इसी जेल से ऐसी ही धमकी दी गई थी।

प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी दौसा जिले की श्यालवास जेल से दी गई है। बीते सात महीने में यह दूसरी बार है, जब इसी जेल से मुख्यमंत्री को धमकी भरा कॉल किया गया है।

घटना शुक्रवार देर रात की है। आरोपी ने जेल से जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल कर कहा कि आज रात 12 बजे से पहले सीएम को मार दूंगा। धमकी भरा कॉल मिलने के बाद पुलिस प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पॉक्सो मामले में बंद आरोपी ने रात 12:45 बजे से लेकर 12:55 बजे के बीच दो बार कॉल किया। आरोपी ने दोनों बार जेल से जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी।

इस सूचना के बाद जयपुर पुलिस ने दौसा पुलिस को अलर्ट किया। एएसपी गुरुशरण राव और नांगल डीएसपी चारुल गुप्ता के नेतृत्व में पापड़दा और नांगल थाने की पुलिस टीम ने जेल में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान कुछ कैदियों के पास मोबाइल फोन भी बरामद किए गए।

श्यालवास जेल पहले भी मुख्यमंत्री को धमकी देने के कारण चर्चा में आ चुकी है। 27 जुलाई को भी जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसके बाद जयपुर पुलिस की विशेष टीम ने जेल में तलाशी अभियान चलाया था, जिसमें मोबाइल फोन जब्त किए गए थे। इस मामले में पुलिस ने पापड़दा थाने में मामला दर्ज किया था और जेल में सिम पहुंचाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था।

तीन जेल अधिकारी भी हुए थे सस्पेंड
जुलाई में मुख्यमंत्री को धमकी मिलने के बाद हुए खुलासे के बाद जेल प्रशासन ने श्यालवास जेल के कार्यवाहक जेल अधीक्षक कैलाश दरोगा, जेलर बिहारीलाल और मुख्य प्रहरी अवधेश कुमार को निलंबित कर दिया था। इसके बावजूद जेल से दोबारा धमकी भरा कॉल आना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है।

बहरहाल पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है कि आखिर जेल में मोबाइल फोन कैसे पहुंचा। आरोपी के खिलाफ फिर से नया मामला दर्ज किया गया है और जेल में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया जा रहा है।

Back to top button