सीएम ने किया बड़ा ऐलान, राज्य सरकार अग्निवीरों को देगी भर्तियों में आरक्षण

कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अग्निवीरों को भारतीय सेना में अपनी सेवा पूरी करने के बाद पुलिस विभाग, जेल प्रहरी और वन रक्षक के रूप में आरक्षण देने की घोषणा की है।

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने भारतीय सेना में अपनी सेवा पूरी करने के बाद अग्निवीरों को पुलिस विभाग, जेल प्रहरी और वन रक्षक के रूप में आरक्षण देने का निर्णय लिया है। सदन रहे कि हाल ही में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी इसी तरह की घोषणा कर चुके हैं।

मुख्यमंत्री भजनलाल का यह बयान ऐसे मौके पर आया है, जब प्रधानमंत्री मोदी ने अग्निपथ योजना को लेकर विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा है कि अग्निपथ का लक्ष्य सेनाओं को युवा बनाते हुए युद्ध के लिए निरंतर योग्य बनाकर रखना है, मगर दुर्भाग्य से राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े इस संवेदनशील मुद्दे को कुछ लोगों ने राजनीति का विषय बना दिया है। यह योजना सेना द्वारा किए गए आवश्यक सुधारों का एक उदाहरण है।

Back to top button