प्रदेश के कई शहरों में बादल छाने से तापमान में आई गिरावट, अगले दो दिनों में हल्की बारिश का

राजस्थान में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने लगा है। बीते दिन राज्य के कई शहरों में बादल छाए रहने से धूप की तीव्रता कम रही, जिससे दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई और हल्की ठंडक महसूस की गई। मौसम विभाग के अनुसार कल से प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके प्रभाव से 3 और 4 फरवरी को राज्य के कुछ हिस्सों में मेघगर्जना के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

बीते 24 घंटों में राजस्थान के जयपुर, सीकर, अलवर समेत कई शहरों में बादल छाए रहे और दोपहर के बाद ठंडी हवाओं ने ठंडक बढ़ा दी। मौसम में आए इस बदलाव से प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह और शाम के तापमान में भी गिरावट देखी गई, जिससे सर्दी बढ़ गई है।

प्रदेश के चित्तौड़गढ़ में सबसे अधिक तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि धौलपुर में 28.7, डूंगरपुर में 28.5, उदयपुर में 27.2, भीलवाड़ा में 27.4, अजमेर में 26.3, कोटा में 26.4, जोधपुर में 27.4, जयपुर में 26, गंगानगर में 24.1 और माउंट आबू में 20 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई और भीलवाड़ा, अलवर, पिलानी, सीकर, गंगानगर, डूंगरपुर, सिरोही, जालौर, करौली, फतेहपुर और अलवर में न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में दर्ज किया गया। सबसे कम तापमान 6 डिग्री माउंट आबू में रिकॉर्ड किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में राजस्थान के तापमान में हल्की गिरावट बनी रह सकती है। 3-4 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जयपुर, अजमेर, बीकानेर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान बादल छाने से दिन के तापमान में थोड़ी गिरावट हो सकती है, लेकिन बारिश ज्यादा व्यापक नहीं होगी।

हल्की बारिश और ठंडी हवाओं का असर फसलों पर भी पड़ सकता है। जिन इलाकों में गेहूं, सरसों और अन्य रबी फसलों की खेती हो रही है, वहां अधिक बारिश से फसलों को नुकसान होने की आशंका है। हालांकि हल्की बारिश से नमी बढ़ने के कारण कुछ इलाकों में फसलों को फायदा भी मिल सकता है।

Back to top button