निचले स्तर पर बंद हुआ शेयर बाजार
सोमवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ है। आज सुबह बाजार गिरावट के साथ खुला था।
आज सेंसेक्स 352.67 अंक या 0.48 फीसदी गिरकर 72,790.13 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 90.70 अंक या 0.41 फीसदी टूटकर 22,122 अंक पर पहुंच गया।
आज आईटी सेक्टर और मेटल में 1 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि बैंक और फार्मा में 0.5 प्रतिशत की गिरावट आई। दूसरी तरफ,ऑयल एंड गैस, पावर और कैपिटल गुड्स 0.5-1 फीसदी की तेजी आई। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.4 फीसदी की गिरावट आई, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स सीमित दायरे पर बंद हुआ।
निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
आज निफ्टी में एशियन पेंट्स, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अपोलो हॉस्पिटल्स, डिविस लैब्स और टाटा स्टील के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं, जबकि पावर ग्रिड कॉर्प, एलएंडटी, अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणीन पोर्ट्स और टाटा कंज्यूमर के शेयर टॉप गेनर रहे।
सेंसेक्स के शेयरों का हाल
सेंसेक्स में टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस और मारुति सेंसेक्स के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं, लार्सन एंड टुब्रो के स्टॉक में सबसे ज्यादा 2.36 फीसदी की तेजी आई। इसके अलावा पावर ग्रिड, एचयूएल और नेस्ले भी बढ़त के साथ बंद हुए।
ग्लोबल मार्केट का हाल
सोमवार को एशियाई बाजारों में ज्यादातर गिरावट रही। हांगकांग का हैंग सेंग 0.5 फीसदी गिरा, शंघाई कंपोजिट 0.9 फीसदी गिरा और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.8 फीसदी गिरा। हालाँकि, टोक्यो में निक्केई 225 में 0.4 प्रतिशत की बढ़त हुई।
यूरोपीय शेयरों में भी यूरो स्टॉक्स 50 में 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार हुआ। लंदन में एफटीएसई 100 0.34 प्रतिशत फिसल गया जबकि फ्रांस में सीएसी 40 में 0.45 प्रतिशत की गिरावट आई।
वायदा कारोबार में तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.5 प्रतिशत गिरकर 76.11 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शुक्रवार को, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) ने 1,276.09 करोड़ रुपये की प्रतिभूतियां खरीदीं।
रुपये में बढ़त
रुपया डॉलर के मुकाबले 2 पैसे की तेजी के साथ बंद हुआ है। आज इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 82.88 पर खुली और अंत में डॉलर के मुकाबले 82.89 (अनंतिम) पर बंद हुई, जो पिछले बंद से 2 पैसे की बढ़त दर्शाता है।
वहीं, दिन के दौरान,रुपये में एक सीमाबद्ध उतार-चढ़ाव देखा गया, जो अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले इंट्रा-डे में 82.86 के उच्चतम स्तर और 82.91 के निचले स्तर को छू गया। शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे गिरकर 82.91 पर बंद हुआ।