ताइवान के करीब चीनी वायु सेना ने लगाई गश्त

चीन के लड़ाकू विमानों ने ताइवान के इर्द-गिर्द घूमते हुए गश्त लगाई। चीन का यह कदम इसलिए अहम है क्योंकि बीते शुक्रवार को चीन के एक वरिष्ठ राजनयिक ने ताइवान को युद्ध की धमकी दी थी।
राजनयिक ने कहा था कि अगर अमेरिकी जंगी जहाज ताइवान के काउशुंग पोर्ट के नजदीक आते हैं तो चीन हमला कर ताइवान को अपने में मिला लेगा। चीनी वायुसेना के प्रवक्ता के अनुसार राष्ट्रीय संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए सोमवार को कई लड़ाकू, बमवर्षक और टोही विमानों ने नियमित योजना के अंतर्गत गश्त लगाई।
उत्तेजना भड़काने के आरोप में मिस्र में हुई पॉप स्टार को जेल
हालांकि ताइवान के रक्षामंत्री फेंग शिह-कुआन ने बयान जारी कर कहा कि हमने भी अपने लड़ाकू जहाजों और युद्धपोतों को भेजकर चीनी सेना के अभ्यास की निगरानी की है। इस अभ्यास में कुछ भी असामान्य नहीं है। इसलिए लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है।
इस साल चीन पहले भी इस तरह के सैन्य अभ्यास कर चुका है। यह सेना की क्षमता जानने के लिए समान्य प्रक्रिया है।