स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम पहुंची भोपाल

स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम भोपाल पहुंच चुकी है। पहले ही दिन टीम ने चार जोन अंतर्गत आने वाले इलाकों का जायजा लिया। देर शाम टीम शाहपुरा का नाला देखने पहुंची, लेकिन अंधेरा होने की वजह से टीम नालों की हकीकत नहीं देख सकी। आज दोबारा सर्वे शुरू होगा।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 का सर्वे शुरू हो चुका है। यह तीन चरणों में होना है। इसके पहले चरण की टीम शुक्रवार को भोपाल आ गई है। पहले ही दिन टीम ने नगर निगम के चार जोन अंतर्गत आने वाले इलाकों का जायजा लिया। देर शाम टीम शाहपुरा का नाला देखने पहुंची, लेकिन अंधेरा होने की वजह से टीम नालों की हकीकत नहीं देख सकी। आज दोबारा सर्वे शुरू होगा। यह टीम सिर्फ स्वच्छता सर्वेक्षण की है और अभी दो टीमों को आना बाकी है। टीम को पूरा सर्वे 31 मार्च से पहले पूरा करना है।
यहां पहुंची टीम
गौरतलब है कि यह टीम सिर्फ स्वच्छ सर्वेक्षण की है, जो नगर निगम भोपाल के दावों को जांच रही है। वहीं अगली टीम गार्बेज फ्री सिटी और वाटर प्लस की आना बाकी है। सर्वे 31 मार्च तक होना है, लेकिन इसकी तारीख आगे भी बढ़ सकती है। शुक्रवार को टीम ने जोन छह, 18, 19 और 20 के अंतर्गत आने वाले वार्डों का जायजा लिया। टीम के शहर में होने से निगम ने सफाई व्यवस्था में कसावट करते हुए सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को फील्ड में रहने को कहा है। निगमायुक्त हरेंद्र नारायन भी खुद पूरे शहर की सफाई व्यवस्था की मानीटरिंग कर रहे हैं।
कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई
नगर निगम ने नाले के आसपास कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी है। ताकि कोई उसके आसपास कचरा न फैंके। यह स्वच्छ सर्वेक्षण की टीम नगर निगम के दावों का क्रास चैक कर रही है। निगम ने जो डाक्यूमेंट और फोटो भेजे हैं, उसकी हकीकत की ही परखा जा रहा है। इसके बाद आने वाली टीम शहर की गली-गली में जाकर सफाई व्यवस्था देखेगी और लोगों से फीडबैक भी लेगी।