जिसके हाथ में होता था बैट, आज वही झाड़ू पकडकर निकल पड़े मुंबई की सड़कों की सफाई करने

मास्‍टर ब्‍लास्‍टर और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर मुंबई की सड़कों पर एक अलग अंदाज में दिखे। इस बार इनका अंदाज जरा हटकर था। बैट थामने वाले सचिन तेंदुलकर ने हाथ में झाड़ू उठाकर मुंबई को साफ करने निकल पड़े। दरअसल, ये तस्वीर मुंबई के बांद्रा की है, जहां सचिन ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में हिस्सा लेकर देश के सोते हुए लोगों को एक बार फिर जगाया है। 

जिसके हाथ में होता था बैट, आज वही झाड़ू पकडकर निकल पड़े मुंबई की सड़कों की सफाई करने

दरअसल सचिन तेंदुलकर नरेंद्र मोदी की लिस्‍ट में शामिल उन नौ लोगों की टीम का हिस्‍सा हैं जिन्‍हें मोदी ने पिछले दिनों स्‍वच्‍छ भारत अभियान के तहत चैलेंज दिया था। सचिन तेंदुलकर के मुताबिक वह इस अभियान में शामिल होकर काफी खुश हैं। उन्‍होंने अपने साथ ज्‍यादातर यंगस्‍टर्स को इस अभियान के लिए जोड़ा है। 

सचिन तेंदुलकर ने इस अभियान में हिस्सा लेकर अपनी टीम के साथ सुबह-सुबह मुंबई में सफाई की। सचिन ने ना सिर्फ खुद स्वच्छता ही सेवा अभियान में हिस्सा लिया बल्कि पूरे देश को सफाई के लिए जागरुक किया। 

 ऐसा नहीं है कि ये मास्टर ब्लास्टर सिर्फ इस बार हाथ में झाड़ू पकड़ा है, इससे पहले भी देश को साफ रखने के संकल्प के साथ ये मुंबई की सड़कों को साफ करने निकले थे। इससे पहले सचिन ने सफाई करने का अपना 2.09 मिनट का एक वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर किया था इस वीडियो में सचिन बता रहे हैं कि सुबह के 4.30 बजे हैं और वे प्रधानमंत्री द्वारा उन्हें सौंपी गई लीडरशिप की जिम्मेदारी को निभाने को तैयार हैं।

इसे भी पढ़ें:- अभी-अभी: हनीप्रीत के वकील ने मीडिया में किया ये बड़ा खुलासा: कहा- आज मुझसे मिलने…

सचिन के साथ उनके दोस्त भी इस अभियान में उनका साथ दे रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘ये शुरुआत है और ये सिर्फ दो-तीन-चार दिन का काम नहीं है। इसके लिए महीने लगेंगे, साल भी लग जाएंगे, लेकिन हमें सफाई की पहल तो करनी होगी। 

Back to top button