CLAT 2024: एनएलयू में एडमिशन के लिए काउंसलिंग शुरू

कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने कल रात, यानी 10 दिसंबर को कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट – consortiumofnlus.ac.in पर जारी कर दिया है। इसी क्रम में आज से पांच वर्षीय एकीकृत यूजी और पीजी कार्यक्रमों के लिए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2024) काउंसलिंग की शुरूआत भी हो चुकी है। एनएलयू में प्रवेश के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।

राजस्थान के छात्र ने टॉप की परीक्षा
परीक्षा के लिए कुल पंजीकृत में से 96.45% उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। राजस्थान के एक छात्र ने CLAT UG 2024 परीक्षा में 100 परसेंटाइल हासिल करके टॉप किया और CLAT PG 2024 परीक्षा में दिल्ली के टॉपर ने 99.99 परसेंटाइल हासिल किया।

इतना है पंजीकरण शुल्क
अब अगला चरण काउंसलिंग है। काउंसलिंग के लिए पंजीकरण शुल्क के रूप में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 30,000 रुपये और एससी, एसटी, ओबीसी उम्मीदवारों को 20,000 रुपये का भुगतान करना होगा।
सीट आवंटन के बाद क्या करना होगा?
योग्य उम्मीदवारों को प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा। सीट आवंटन के बाद उम्मीदवारों के पास तीन विकल्प होंगे- फ्रीज, फ्लोट और एग्जिट।
जो उम्मीदवार सीट आवंटन से संतुष्ट हैं, उन्हें विकल्प को फ्रीज (Freeze) करना होगा और आवंटन स्वीकार करने के लिए पुष्टिकरण शुल्क का भुगतान करना होगा।
जो लोग अगले दौर में उच्च वरीयता प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें फ्लोट (Float) विकल्प चुनना होगा।
जो लोग आवंटन से संतुष्ट नहीं हैं और काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग नहीं लेना चाहते हैं वे बाहर निकलने का विकल्प (Exit) चुन सकते हैं।

कंसोर्टियम ने कहा, “यदि किसी उम्मीदवार ने फ्लोट या फ्रीज विकल्प चुना है और फिर बाद में बाहर निकलने का विकल्प चुनता है या अपनी फीस का भुगतान करके 23 मई 2024 को 01:00 बजे तक चुने हुए एनएलयू में अपना प्रवेश पूरा करने में विफल रहता है, तो उसका काउंसलिंग पंजीकरण शुल्क पूरी तरह से वापस कर दिया जाएगा। यदि 23 मई, 2024 को दोपहर 1:00 बजे के बाद ऐसा किया जाता है, तो पंजीकरण शुल्क 5000 रुपये की कटौती के बाद वापस किया जाएगा।”
CLAT 2024: काउंसलिंग तिथियां

कार्यक्रम तिथि
काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन11 दिसंबर सुबह 10 बजे से
आवेदन करने की अंतिम तिथि20 दिसंबर रात 10 बजे तक
प्रथम आवंटन सूची का प्रकाशन26 दिसम्बर 2023 प्रातः 10 बजे
फ्रीज और फ्लोट विकल्पों के लिए कंसोर्टियम को पुष्टिकरण शुल्क का भुगतान और पहली आवंटन सूची के लिए एनएलयू द्वारा प्रवेश 26 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक, 2 जनवरी 2024
द्वितीय आवंटन सूची का प्रकाशन 8 जनवरी प्रातः 10 बजे
द्वितीय प्रवेश सूची के तहत प्रवेश की अंतिम तिथि 8 जनवरी, प्रातः 10 बजे से 12 जनवरी दोपहर 1 बजे तक
तृतीय आवंटन सूची का प्रकाशन 22 जनवरी प्रातः 10 बजे
तृतीय प्रवेश सूची के तहत प्रवेश की अंतिम तिथि22 जनवरी प्रातः 10 बजे से 25 जनवरी दोपहर 1 बजे तक
चतुर्थ आवंटन सूची का प्रकाशन 20 मई
पांचवीं एवं अंतिम आवंटन सूची का प्रकाशन 28 मई
Back to top button