नागपुर में सीजेआई चंद्रचूड़ ने HC बार एसोसिएशन के तीन दिवसीय शताब्दी वर्ष समारोह का किया उद्घाटन

मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने शुक्रवार को नागपुर में हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के तीन दिवसीय शताब्दी वर्ष समारोह का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि यह नागपुर है जहां बाबासाहेब ने बौद्ध धर्म अपनाया था। यह वर्ष न सिर्फ बार एसोसिएशन की शताब्दी का प्रतीक है, बल्कि डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर द्वारा अपनी वकालत शुरू करने के 100 वर्ष पूरे हो गए हैं।

स्थापित की गई है बाबासाहेब की प्रतीमा
सीजेआई ने आगे कहा कि डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर के वकालत शुरू करने के सौ साल पूरे होने के उपरांत उनके सम्मान में सुप्रीम कोर्ट ने डॉ. अम्बेडकर की एक प्रतिमा स्थापित की है जो कि हमारे संवैधानिक कर्तव्यों को पूरा करने में उनकी मार्गदर्शक उपस्थिति का प्रतीक है। उन्होंने आगे कहा कि नागपुर का एक छोटा सा हिस्सा अब हमेशा के लिए है सुप्रीम कोर्ट का हिस्सा हो गया है।

Back to top button