CJI ने महबूबा की बेटी से पूछा श्रीनगर में बहुत ठंड है फिर क्यों घूमना चाहती हो वहाँ, मिला ये जवाब..

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके श्रीनगर जाने की इजाजत मांगी थी. इस याचिका की सुनवाई करते हुए गुरुवार को चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने इल्तिजा से पूछा कि आपको घूमने की आवश्यकता क्यों है?

बेहद जरुरी जानकारी, दस्तावेज नहीं दिखाने पर चालान नहीं काट सकती ट्रैफिक पुलिस, जानें पूरा कानून
श्रीनगर में बहुत ठंड है. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इल्तिजा को श्रीनगर जाकर अपनी मां महबूबा मुफ्ती से मिलने की इजाजत दे दी है. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने इल्तिजा को श्रीनगर में अपने घर जाने की इजाजत के साथ महबूबा मुफ्ती से मुलाकात करने की अनुमति दी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि श्रीनगर जाने और मुफ्ती से मिलने से हमें कोई समस्या नहीं है, लेकिन आप वहां स्वतंत्र रूप से घूम नहीं सकती हैं.