CIA का बड़ा खुलासा, ‘बैकडोर’ से पाकिस्तान को परमाणु शक्ति बना रहा था चीन

अमेरिका की खुफिया एजेंसी CIA ने हाल ही में कई दस्तावेज सार्वजनिक किए हैं। इन दस्तावेजों से कई बड़े खुलासे हुए हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक चीन ने अपने बेहद खास दोस्त पाकिस्तान की परमाणु महत्वाकांक्षाओं को बल देने के लिए अमेरिका के साथ अपने परमाणु सहयोग को भी दांव पर लगा दिया था।
CIA का बड़ा खुलासा, 'बैकडोर' से पाकिस्तान को परमाणु शक्ति बना रहा था चीन
खबर के मुताबिक सार्वजनिक किए गए दस्तावेजों से पता चलता है कि चीन ने पाकिस्तान के साथ एक न्यूक्लियर अग्रीमेंट साइन करने के बाद अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की निगरानी के लिए पाक से उसके परमाणु प्रतिष्ठानों की जानकारी साझा करने की मांग नहीं की थी।
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक अमेरिका का कहना है कि चीन इस अग्रीमेंट के जरिए पाकिस्तान के ‘असंवेदनशील’ इलाकों में एक न्यूक्लियर एक्सपोर्ट मार्केट डेवलप करना चाहता था।
Back to top button