चुटकुले: टीचर- तुम पढ़ने में ध्यान क्यों नहीं देते हो?…

अगर आप हंसना और मुस्कुराना चाहते हैं तो हम आपके लिए टीचर स्टूडेंट के चुटकुले लेकर आए हैं। जो फनी होने के साथ ही लोटपोट करने वाले भी हैं। आइए पढ़ते हैं और खिलखिलाकर खूब ठहाके मारते हैं इस चुटकुले पर…

टीचर स्टूडेंट फनी जोक्स
टीचर- तुम पढ़ने में ध्यान क्यों नहीं देते हो?
छात्र- क्योंकि पढाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है…

पहला कारण- डर से
दूसरा कारण- शौक से और बिना वजह के शौक हम रखते नहीं और डरते तो किसी के बाप से नहीं।

स्टूडेंट की बात सुनकर मास्टर जी दंग रह गए।

Back to top button