चौक-चौराहों पर चालान काटती है ये हवलदार, जानते हुए तोड़ते हैं लोग नियम

भारत में हर दिन कई लोगों का चालान कटता है. लोग ट्रैफिक के नियम नहीं मानते. कोई हेलमेट नहीं लगाता तो कोई सीटबेल्ट लगाना भूल जाता है. नियमों की बात करें, तो लोग उनका पालन करें, इसके लिए हर चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस तैनात होती है. गर्मी हो या बरसात, ये अपनी ड्यूटी में लगे रहते हैं. लेकिन भारत में ज्यादातर ट्रैफिक पुलिस को आप बड़े से तोंद को संभालते देखेंगे. साथ ही बहुत कम ही महिला ट्रैफिक पुलिस देखने को मिलती हैं.

लेकिन कोलंबिया की रहने वाली 29 साल की डेनियला गविरिया आम ट्रैफिक पुलिस से हटकर हैं. दो बच्चों की मां जब सड़क पर ड्यूटी कर रही होती हैं, तो लोग जानते हुए नियम तोड़ते हैं. इस उम्मीद में कि डेनियला उनका चालान काटने के बहाने उनके नजदीक आएगी. इस ट्रैफिक पुलिस को दुनिया की सबसे खूबसूरत ट्रैफिक वार्डन का टाइटल दिया गया है. अपने लुक्स की वजह से सड़कों पर डेनियला सबको पलट कर देखने को मजबूर कर देती है.

traffic wardenसोशल मीडिया पर है लाखों फॉलोवर्स
लीक हो गई फोटोज
इन दिनों विदेशों में ओनलीफैंस नाम की साइट के जरिये कई लोग पैसे कमा रहे हैं. इस पर लोग अपनी तस्वीरें और वीडियोज बेचते हैं. डेनियला ने भी इस तरह से पैसे कमाने का सोचा. लेकिन जब उसने अपना अकाउंट बनाया तो उसके किसी सब्सक्राइबर ने उससे फोटोज ले तो लिए लेकिन बाद में उसे लीक कर दिया. इस तरह से कई लोगों के पास हॉट फोटोज ही उसके डिपार्टमेंट में भी इसकी जानकारी हो गई. अब डेनियला अपनी नौकरी छोड़ मॉडलिंग और कई ब्रांड्स की एंडोर्स्मेंट कर रही है.

Back to top button