छोले-भटूरे खाओ, वजन घटाओ!’ रेस्टोरेंट का अजीब सुझाव

मौसम चाहे जितना गर्म हो जाए, आसमान से आग ही क्यों न बरसने लगे, पर गर्मा-गर्म छोले भटूरे अगर किसी को खाने को मिल जाएं, तो उसकी किस्मत ही चमक जाती है. दिल्ली वाले तो छोले भटूरे खाने में सबसे आगे होते हैं. इसी बात का फायदा दुकान वाले भी उठाते हैं. वो उन्हें इस गर्मी में भी छोटे भटूरे (Delhi Chole Bhature viral post) खाने के लिए जैसे मोटिवेट कर रहे हैं, उसके लिए उन्हें सैल्यूट तो बनता है! इन दिनों दिल्ली के एक रेस्टोरेंट के बाहर छोले भटूरे को लेकर लिखी बात चर्चा में है. उन्होंने वजन घटाने का सुझाव दिया है.

ट्विटर यूजर @psychedelhic ने हाल ही में एक फोटो पोस्ट की है, जो एक रेस्टोरेंट (Eat chole bhature, lose weight viral tweet) की है जिसके छोले-भटूरे बहुत फेमस हैं. इस शॉप का नाम गोपाल जी है, जो दिल्ली के गोविंदपुरी एक्स्टेंशन इलाके में है. फोटो में दुकान की, वहां के छोले भटूरे की और दुकान में लगे एक गजब टिप को दिखाया गया है. यहां के छोले-भटूरे इतने फेमस हैं कि लोग दूर-दूर से इसे खाने आते हैं. पर सबसे मजेदार तो वो सुझाव है, जो दुकान में लगा है.

रेस्टोरेंट में लिखी मजेदार बात
कहने को ये सुझाव वजन कम करने के लिए है, पर इसे पढ़कर आप उतने ही हैरान होंगे, जितने सोशल मीडिया यूजर्स हुए हैं. दुकान में एक पोस्टर चिपका है, जिसमें लिखा है- “छोले-भटूरे खाओ, वजन घटाओ, भीमारी भगाओ!” फोटो पोस्ट करते हुए शख्स ने लिखा- “सिर्फ दिल्ली में आप इस बात की उम्मीद कर सकते हैं. छोले-भटूरे खाइए, वजन घटाइए, और बीमारी भगाइए!”

वीडियो हो रहा है वायरल
इस पोस्ट को 60 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि ये बेहद मजेदार बात लिखी है. एक ने कहा कि वो बचपन से ही यहां खाना खाने जाता था. कुछ लोगों ने इस दुकान की आलोचना की और छोले-भटूरे को भी बेकार बताया. एक ने बोला- “झूठ बोलो तो ऐसा की सच भी शर्मा जाए!”

Back to top button