अपने ही देश को चीनी मीडिया ने दे डाली ये बड़ी नसीहत

अब इसे भारतीय कूटनीति का कमाल ही कहेंगे, कि डोकलाम विवाद के समय आक्रामक रुख अख्तियार करने वाले चीनी मीडिया के रुख में आया परिवर्तन चौंकाने वाला है. अब उसने अपने ही देश की चीन की सरकार को पड़ोसी देशों से बेहतर रिश्ते रखने और उनके हितों का सम्मान करने की नसीहत दी है.Chinese media by their own country

उल्लेखनीय है कि चीन के सरकारी अखबार में बुधवार को छपे एक लेख में चीन की सरकार को कुछ नसीहतें दी गई है.आमतौर पर ऐसा होता नहीं है. यह मामला इसलिए विशेष बन गया है, क्योंकि ये सलाह पड़ोसी देशों से संबंधों को लेकर है.अखबार ने लिखा कि चीन को अपने पड़ोसियों के हितों का सम्मान कर विवादों को कम करना चाहिए. इस तरीके से ही चीन दुनिया में अपनी धाक जमा सकता है. इस लेख का इशारा भारत और चीन के बीच चले डोकलाम विवाद की ओर समझा जा रहा है.

इसे भी पढ़े: अमेरिकी राष्ट्रपति के आरोपों का मार्क जुकरबर्ग ने दिया ये जवाब

बता दें कि इस आलेख में चीनी सरकार को अपने सिद्धांतों पर कायम रहने के साथ ही पड़ोसियों के हितों का भी ध्यान की सलाह दी गई है . इससे जहाँ चीन का समर्थन बढ़ेगा और विरोध कम होगा, वहीँ लक्ष्यों को भी पाया जा सकेगा. हालाँकि लेख में चीन को ताकतवर बताते हुए पडोसी देशों को चेतावनी भी दी गई है कि बेवजह का टकराव न करें.

Back to top button