इस्राइल में चीनी राजदूत डू वेई की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से मचा हड़कंप
इस्राइल में नई सरकार के शपथग्रहण से चंद घंटों पहले ही चीनी राजदूत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से हड़कंप मच गया है।
चीनी राजदूत डू वेई का शव उनके हर्टजलिया स्थित घर से मिला है। इस घटना की पुष्टि इस्राइल के विदेश मंत्रालय ने भी की है।
इस्राइली मीडिया के अनुसार घटना का पता चलने के बाद से पुलिस इस मामले पर जांच कर रही है। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
बता दें कि इस्राइल में लंबे समय से जारी राजनीतिक गतिरोध के बाद रविवार शाम को पांचवी बार बेंजामिन नेतन्याहू राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं।
हारेट्स की रिपोर्ट के अनुसार, 58 साल के वेई का शव उनके बेड पर पड़ा मिला और माना जा रहा है कि नींद में ही उनकी मौत हुई है। उनके परिवार में पत्नी और एक बेटा है।
उन्हें फरवरी में इस्राइल में चीन के दूत के तौर पर नियुक्त किया गया था। शुरुआती जानकारी के अनुसार वेई को स्टाफ ने उनके बेड पर मृत पाया।
उनके शरीर पर किसी भी तरह की हिंसा के निशान नहीं मिले हैं। मैगन डेविड एडोम प्राथमिक चिकित्सा सेवा ने कहा कि मृत्यु का कारण दिल का दौरा हो सकता है।