‘ब्रह्मपुत्र’ पर सुरंग को लेकर चीन का बयान, कहा- गलत व झूठा

चीन ने उन खबरों को खारिज किया है जिसमें ब्रह्मपुत्र नदी का पानी मोड़ने के लिए उसके द्वारा 1,000 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाने की तैयारी की बात कही गई है। बीजिंग ने ऐसी खबरों को ‘गलत व झूठा’ करार दिया है।ब्रह्मपुत्र

खबरों में कहा गया था कि चीन तिब्बत से ब्रह्मपुत्र नदी के पानी को अपने सूखा प्रभावित शिनजियांग प्रांत की ओर मोड़ने के लिए सुरंग बना रहा है। यदि उसकी यह परियोजना पूरी होती है तो यह दुनिया की सबसे लंबी सुरंग होगी।

साउथ चाइना मार्निग पोस्ट में सोमवार को प्रकाशित खबर के अनुसार, चीनी इंजीनियर उस तकनीक का परीक्षण कर रहे हैं, जिनका इस्तेमाल सुरंग निर्माण में किया जा सकता है। इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा, ‘यह असत्य और गलत रिपोर्ट है। चीन सीमा पार नदी सहयोग को हमेशा की तरह महत्व देता रहेगा।’

इसे भी पढ़े: 20 असफल देशों की लिस्ट में शामिल हुआ पाकिस्तान

हांगकांग के समाचार पत्र द साउथ चाइना मार्निग पोस्ट ने चीनी अफसरों के हवाले से कहा था कि बीजिंग की इस परियोजना के तहत तिब्बत के सांगरी इलाके से ब्रह्मपुत्र के पानी को शिनजियांग के सूखा प्रभावित इलाके तकलामाकन की ओर मोड़ने की योजना है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना को मंजूरी के लिए शीर्ष अधिकारियों को सौंप दिया गया है। वे मार्च 2018 तक इस पर निर्णय लेंगे। बीजिंग ने भारत और बांग्लादेश को आश्वस्त किया है कि उसके बांध पानी के भंडारण के लिए नहीं तैयार किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button