अभी अभी आई बड़ी खबर: भारत की सीमा के नजदीक चीन ने खोला मौसम अवलोकन केंद्र

चीन ने भारत के अरुणाचल प्रदेश के साथ लगती सीमा पर तिब्बत इलाके में एक मानवरहित स्वचालित मौसम अवलोकन स्टेशन स्थापित किया है।
चीन की सरकारी मीडिया के मुताबिक, पड़ोसी देश के साथ संघर्ष की स्थिति में सेना को मौसम की जानकारी देने व विमानों और मिसाइलों के संचालन में सहायता के उद्देश्य से यह स्टेशन स्थापित किया गया है।

ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि तिब्बत में लुनज काउंटी के शैनन फ्रीफेक्चरके युमाई टाउनशिप में लगा यह स्टेशन मौसम को लेकर उचित भविष्यवाणी कर सकेगा। यह स्टेशन हवा के तापमान, वायु दाब, हवा की गति, हवा की दिशा, आर्द्रता और बारिश के बारे में पहले से अधिक सटीक जानकारी दे सकने में सक्षम है।

Back to top button