छावा ने ‘सुल्तान’ पर नहीं खाया रहम! सलमान को पछाड़ विक्की ने बनाया एक और रिकॉर्ड

लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म छावा ने अपनी भव्यता, दमदार अभिनय और रोमांचक एक्शन सीन्स से ऑडियंस का दिल जीत लिया है। पहले हफ्ते में ही फिल्म ने भारत में ही करोड़ों का कारोबार किया और विदेशों में भी यह खूब धमाल मचा रही है। फिल्म ने उम्मीद से कहीं ज्यादा कमाई की है और कुछ चौंकाने वाले रिकॉर्ड भी तोड़े हैं जिनमें से एक सलमान खान का रिकॉर्ड भी है।
14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की फिल्म छावा मराठा साम्राजय के दूसरे शासक और छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। मुगल सल्तनत की नींव हिलाने वाले संभाजी की कहानी ऑडियंस के दिलों में उतर गई है। फिल्म का कलेक्शन भी काबिल-ए-तारीफ है।
वर्ल्डवाइड छावा ने मचाया आतंक
मराठी बुक छावा की हिंदी एडेप्टेशन फिल्म छावा ने कमाई के मामले में कई बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया। पहले उसने टाइगर जिंदा है का रिकॉर्ड तोड़ा, फिर पद्मावत का और रणबीर कपूर की फिल्म संजू का भी रिकॉर्ड तोड़ा जो उनकी एक मात्र ब्लॉकबस्टर फिल्म थी जिसमें उन्होंने सपोर्टिंग रोल निभाया था। छावा ने सलमान खान स्टारर फिल्म सुल्तान को भी नहीं बख्शा।
छावा ने 17 दिन के अंदर दुनियाभर में दमदार कलेक्शन कर लिया है। दिनेश विजान के मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म का 17 दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 637 करोड़ रुपये हो गया है। यह फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन है। वहीं, सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई 556.44 करोड़ रुपये हो गया है।
सुल्तान को पछाड़ छावा ने बनाया रिकॉर्ड
637 करोड़ रुपये के कारोबार के साथ छावा टॉप 10 हाइएस्ट ग्रॉसिंग मूवीज (Top 10 Highest Grossing Movies) में शुमार हो गया है। यह फिल्म अभी 10वें पायदान पर है। विक्की कौशल की छावा से पहले 10वें पायदान पर सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म सुल्तान (Sultan) थी, जिसने 614.49 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। हालांकि, छावा ने सुल्तान की सल्तनत पर कब्जा कर लिया है।
छावा की कमाई में होगी फिर उछाल
यूं तो छावा घरेलू और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार कर रही है, लेकिन अब फिल्म की कमाई और भी बढ़ने वाली है। दरअसल, निर्माता फिल्म को तेलुगु भाषा में रिलीज करने जा रहे हैं। इसका ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है। तेलुगु में डब फिल्म को 7 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।