सोनीपत में मातम में बदली शादी की खुशियां
सोनीपत जिले में वीरवार रात शादी का जश्न मातम में बदल गया। शादी में आए कुछ युवकों ने झगड़े के बाद फायरिंग कर दी। इसमें दूल्हे के ममेरे भाई की माैत हो गई। वहीं दूल्हे के हाथ में भी गोली लग गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार हरियाणा पुलिस के जवान गांव मुंडलाना निवासी अजीब की वीरवार रात को सगाई व मंडा था। गोहाना शहर स्थित गार्डन में देर रात खुशियों के बीच कुछ युवकों ने झगड़ा कर गोली चला दी। सीने में गोली लगने से अजीब के ममेरे भाई गांव गढ़ी सिसाना निवासी जयदीप की जान चली गई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।