राजनीति में एंट्री पर सपना चौधरी का बड़ा खुलासा, ले सकती हैं बड़ा फैसला
July 30, 2018
1 minute read
राजनीति में एंट्री को लेकर सपना चौधरी ने एक बड़ा खुलासा किया है। वे जल्दी ही कोई बड़ा फैसला ले सकती हैं, जिससे न केवल फैन्स निराश होंगे, बल्कि कइयों को झटका भी लगेगा।
मशहूर हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी रविवार दोपहर बाद फतेहाबाद के भट्टूकलां कस्बे में आयोजित कार्यक्रम में पहुंची। उन्होंने करीब 1 घंटे तक अपने लटकों-झटकों से दर्शकों का मनोरंजन किया। कार्यक्रम से पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत की तो वे राजनीति में आने को लेकर खुलकर बोलीं।
सपना चौधरी ने कहा कि अगर उन्हें किसी पार्टी से अच्छा ऑफर मिलता है तो वे अपने हुनर के मु़ताबिक उस पार्टी में काम करेंगी। उन्हें ना पार्षद बनना है, ना एमएलए की टिकट चाहिए ना ही प्रधानमंत्री बनना है। वहीं कांग्रेस में जाने की चर्चाओं पर सपना बोलीं कि पहली बार उनकी कांग्रेस के शीर्ष कमान से मुलाकात नहीं हो पाई थी। अब दोबारा से बुलावा मिला है और समय मिलेगा तो वे जरूरी जाएंगी।
सपना ने मौजूदा हरियाणा सरकार पर कलाकारों की अनदेखी का आरोप लगाया है। सपना ने कहा कि मौजूदा सरकार को कलाकारों पर ध्यान देने के लिए फुर्सत नहीं है, बाकि मेरी कोशिश है कि कलाकरों के लिए हम कुछ ना कुछ कर पाएं। सपना चौधरी ने मांग की है कि हरियाणा में सरकार फिल्म सिटी बनाए, थियेटर बनाए ताकि हरियाणा का कलाकार अपने हुनर को पहचान दे सके।
सपना चौधरी ने कहा कि हरियाणा में राइटर लिख-लिख कर मर जाता है और आखिर में उसकी स्थिति ऐसी हो जाती है कि वह दो दानों के लिए मोहताज हो जाता है। इसलिए हम लोग हरियाणा के कलाकारों के लिए संघर्षरत्त हैं। सरकार से उम्मीद है कि वह कलाकारों की बेहतरी के लिए जल्द से जल्द अच्छे कदम उठाए।