ChatGPT भी सीख गया बार्गेनिंग, ऑटोवाले से बिना झगड़े कम करा लिए पैसे, 200 से 120 पहुंचा दिया किराया!

इंटरनेट और सोशल मीडिया के बाद जो तकनीकी चीज़ हमारी ज़िंदगी में सबसे ज्यादा घुसती जा रही है, वो ChatGPT है. लोग तेज़ी से आर्टिफिशियिल इंटेलिजेंस के इस कमाल चैटबोट को अपनी लाइफ का हिस्सा बना रहे हैं. ये हमारे उन डॉक्यूमेंट्स को आसानी से छोटा कर देता है, जिन्हें पढ़ने में घंटों लग सकते हैं. वहीं किसी भी समस्या का समाधान भी ये अपने तरीके से देता है.
ChatGPT का आम ज़िंदगी में इस्तेमाल भी खूब हो रहा है. कोई इससे अपना डॉक्यूमेंट लिखवा रहा है, तो कोई कुछ करा रहा है. प्रोजेक्ट से लेकर किसी जानकारी को झट से जानना हो, तो ये टूल हमारे लिए काफी कारगर है. हालांकि एक लड़के ने इस टूल का जिस तरह से इस्तेमाल किया, वो जानकर आप हैरान रह जाएंगे क्योंकि आपने इस बारे में कभी नहीं सोचा होगा.
ChatGPT, ज़रा ऑटो के पैसे कम करा दो!
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ऑटो वाले और लड़के के बीच किराया डिस्कस हो रहा है. वो 200 रुपये मांग रहा है, जबकि लड़का 100 रुपये में जाना चाहता है. ऐसे में वो चैटजीपीटी से कहता है कि थोड़ा पैसे कम करा दो, पर झगड़ा मत करना, बड़े भाई की तरह. फिर क्या था, चैटबोट ऑटोवाले को कन्नड़ में समझाने में जुट जाता है. थोड़ी देर बात करने के बाद वो 120 रुपये में लड़के को ले जाने को तैयार हो जाता है.
लोगों ने कहा- ‘वाह, ये भी सीख लिया?’
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर featureindia.in नाम के अकाउंट 2 दिन पहले ही शेयर किया गया है. वीडियो को बहुत से लोगों ने पसंद किया है और इस पर कमेंट भी मज़ेदार किए हैं. एक यूज़र ने लिखा- वाह, चैटजीपीटी ने पैसे छुड़वाना सीख लिया. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा- ‘क्या ये सच है?’