चारधाम यात्रा: यात्रियों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित सीएम धामी ने कहा- प्रभावी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं

प्रदेश में चारधाम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था की निगरानी करने और श्रद्धालुओं की मौत के कारणों की जानकारी लेने के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया जाएगा। इस समिति की रिपोर्ट के आधार पर सरकार यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की होने वाली मौत के कारण को भी जनता के समक्ष रखेगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम व्यवस्था की समीक्षा की
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को चारधाम व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विशेषज्ञ समिति गठित करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं में से अब तक 124 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है।
यात्रा की व्यवस्था को लेकर कोई नकारात्मक संदेश न जाए
यात्रियों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए प्रभावी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। व्यवस्था की निगरानी के लिए यात्रा से जुड़े विभागों के अधिकारियों की एक विशेषज्ञ समिति गठित की जाए। उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि यात्रा की व्यवस्था को लेकर कोई नकारात्मक संदेश न जाए। यात्रा के दौरान जो भी मृत्यु हो रही हैं उसके वास्तविक कारणों की स्थिति भी जनता के समक्ष रखी जाए।