चंडीगढ़ मेयर चुनाव का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

चंडीगढ़: चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर रोक लगाने से पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के इनकार के बाद अब आम आदमी पार्टी के पार्षद ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। आम आदमी पार्टी के पार्षद कुलदीप कुमार ने कोर्ट से मामले की जल्द सुनवाई करने की मांग की है। 

गौरतलब है कि कुलदीप कुमार ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में वोटों के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और चुनाव नतीजों को रद्द करने की मांग की थी, लेकिन बुधवार को कोर्ट ने अगले आदेश तक कार्यालय भंग करने की उनकी याचिका खारिज कर दी थी। मांग खारिज कर दी गई. इस संबंध में हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ प्रशासन और नगर निगम को 3 हफ्ते में जवाब दाखिल करने को कहा था।                           

Back to top button